दुर्लभ नीला हीरा 94 लाख डॉलर में बिका

दुर्लभ नीला हीरा 94 लाख डॉलर में बिका

लंदन : लंदन में एक दुर्लभ नीला हीरा 94 लाख डॉलर की रिकॉर्ड कीमत में बिका। 5.3 कैरेट वजन वाले इस हीरे को एक नीलामी में बेचा गया। नीलामी करने वाली इकाई बोनहैम्स ने यह जानकारी दी। बोनहैम्स ने अपने एक बयान में कहा कि एक नीले हीरे के लिए प्रति कैरेट कीमत का पिछला विश्व रिकॉर्ड 16.80 लाख डॉलर था। यह दुर्लभ हीरा लंदन स्थित अंतर्राष्ट्रीय हीरा घर `ग्राफ डायमंड्स` ने खरीदा है। विश्व के हर कोने से 25 टेलीफोन लाइनों के जरिए बोली लगाई गई।

आयताकार इस गहरे नीले हीरे पर 1965 की तिथि है। जिसे 1960 के दशक के हॉलीवुड स्टारों के पसंदीदा में से एक जौहरी बुलगारी द्वारा डिजाइन किया गया। यूरोप के लिए बोनहैम्स के गहना विभाग के निदेशक जीन घिका ने कहा कि हम इसकी लगाई कीमत से बेहद खुश हैं। यह एक बहुत सुंदर हीरा था, बिक्री के पहले इसे जिस किसी ने देखा, देखता रह गया। हम ऐसे अद्वितीय हीरे की बिक्री प्रक्रिया को क्रियान्वित कर बेहद गौरवान्वित हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 27, 2013, 00:43

comments powered by Disqus