Last Updated: Monday, October 15, 2012, 09:16
ट्यूनिस : ट्यूनीशिया में अमेरिकी राजदूत ने सरकार से कहा है कि दूतावास पर हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। दूतावास की वेबसाइट पर प्रकाशित संदेश में जैकब वेल्स ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है।
संदेश में कहा गया है कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों और अतिथियों को सुरक्षा मुहैया कराए। ट्यूनीशिया ने दूतावास पर हमला मामले में करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ राज्य की सुरक्षा पर हमले का आरोप लगाया गया है। उनके वकीलों के अनुसार आरोपियों को मौत की सजा भी हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 09:16