Last Updated: Monday, October 1, 2012, 00:03

लंदन : ‘विकिलीक्स’ के संस्थापक जुलियन असांजे आश्वस्त हैं कि वह एक दिन इक्वाडोर जरूर जाएंगे। एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में उनका जीवन किसी अंतरिक्ष केंद्र में बिताए गए समय की तरह है।
शरण मांगे जाने के बाद से ही 41 वर्षीय असांजे 19 जून से दूतावास में हैं। स्वीडन को प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए उन्होंने इक्वाडोर से शरण की मांग की थी। स्वीडन में उनके खिलाफ यौनाचार का मामला चल रहा है। अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को नकारते हुए असांजे ने ‘ब्रिटेन्स मेल’ से कहा कि वह अपनी वेबसाइट पर 17 घंटे काम कर व्यस्त रहते हैं। उन्हें डर है कि स्वीडन उन्हें अमेरिका को सौंप देगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 00:03