दूतावास हमला: समिति के समक्ष पेश होंगे पैट्रियस

दूतावास हमला: समिति के समक्ष पेश होंगे पैट्रियस

दूतावास हमला: समिति के समक्ष पेश होंगे पैट्रियसवाशिंगटन : सीआईए के पूर्व प्रमुख डेविड पैट्रियस लीबिया में गत 11 सितम्बर को अमेरिकी दूतावास पर हुए हमला मामले में कांग्रेस की एक समिति के समक्ष पेश होंगे।

समिति इस हमले से निपटने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी मांगेगी। विवाहेतर सम्बंध मामले में पैट्रियस पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

ज्ञात हो कि कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने वाली फिल्म का प्रदर्शन होने के बाद दुनिया के कई मुस्लिम देशों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे। लीबिया स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले में अमेरिकी राजदूत क्रिस स्टीवंस और तीन अन्य अमेरिकी नागरिक मारे गए।

दूतावास पर हुए हमले से निपटने के तरीके और सीआईए की भूमिका को लेकर समिति के सदस्य पैट्रियस से पूछताछ करेंगे।

‘हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस’ के मुताबिक पैट्रियस शुक्रवार को समिति के समक्ष पेश होंगे और अपना पक्ष रखेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 21:34

comments powered by Disqus