'दूसरा पाकिस्तान बन रहा है मालदीव' - Zee News हिंदी

'दूसरा पाकिस्तान बन रहा है मालदीव'



माले : मालदीव के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अमीन फैजल ने सोमवार को कहा कि देश एक और पाकिस्तान के रूप में परिवर्तित हो रहा है जहां सेना प्रमुख भूमिका निभाती है।

 

सत्ता से बेदखल हुए मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के शासन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे फैजल भारत में मालदीव उच्चायुक्त भी रह चुके हैं।

 

उन्होंने कहा, दक्षेस देशों में पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां की सेना का सरकार को हमेशा समर्थन रहता है। मालदीव के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ।

 

उन्होंने कहा, गत 23 दिसम्बर को जब विरोध शुरू हुआ तब उसमें चरमपंथी तत्व शामिल थे और हमारा मानना है कि देश में ऐसे तत्व मौजूद हैं। फैजल ने जोर देकर कहा कि गत 23 दिसम्बर को जब कुछ लोग सड़कों पर आये वे मालदीव के चरमपंथी तत्व थे और हमारी चिंता यही है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 21:46

comments powered by Disqus