Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 14:24
माले : मालदीव की संसद के महत्वपूर्ण सत्र के शुरू होने के दो दिन पहले विदेश सचिव रंजन मथाई मंगलवार को यहां पहुंचे। अपनी इस यात्रा के दौरान वह विभिन्न पक्षों से बातचीत करेंगे। देश में राजनीतिक उठापटक शुरू होने के बाद यह उनकी दूसरी यात्रा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मथाई दोपहर बाद यहां पहुंचे और उनके बुधवार सुबह लौटने की संभावना है। विदेश सचिव ने अपनी पहली यात्रा के दौरान 15 फरवरी को विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच जल्द चुनाव मुद्दे पर समझौता कराने में मदद की थी।
इस बीच राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की आपत्ति के बावजूद मजलिस के पहले दिन वह अपना अभिभाषण देंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 19:54