Last Updated: Friday, June 21, 2013, 17:30
न्यूयॉर्क : अमेरिका में एक मशहूर बेसबाल खिलाड़ी की बेटी ने उस वक्त बड़ी दिलेरी और सतर्कता का परिचय दिया जब उसने एक इमारत की दूसरी मंजिल से गिर रहे बच्चे को हवा में ही लपक लिया।
यह घटना बीते बुधवार की है। बेसबाल खिलाड़ी जोए टोरे की बेटी क्रिस्टीना टोरे (44) अपने घर से बाहर निकली थीं कि उनकी निगाह पास की एक इमारत पर पड़ी। उस इमारत की दूसरी मंजिल की खिड़की के बाहर एक बच्चा लटका हुआ था।
समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ के अनुसार क्रिस्टीना बच्चे को बचाने के लिए प्रशासन के लोगों को फोन करने लगीं, उसी दौरान वह बच्चा नीचे गिरने लगा। क्रिस्टीना ने अपनी बाहें फैला लीं और बच्चा उनकी गोद में गिर गया। बच्चे का नाम डायल मिलर बताया गया है।
क्रिस्टीना ने कहा कि मैं तत्काल उस स्थान पर खड़ी हो गई जहां बच्चे के गिरने की आशंका थी। मैं इसे सौभाग्य ही कहूंगी कि बच्चा मेरी बाहों में आकर गिरा। मैं इस घटना से खासी हैरान हूं। जब यह घटना घटी तो डायल के माता-पिता टिफनी देमित्रो (24) और सैम मिलर (23) गहरी नींद में थे। पुलिस ने दोनों को लापरवाही बरतने का आरोपी बनाया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 17:30