Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 20:54
बीजिंग : बूढ़ी होती जनसंख्या के कारण जनगणना के स्वरूप की समस्या से जूझ रहा चीन अपनी एक संतान नीति में और रियायत देने पर विचार कर रहा है।
नयी नीति के तहत पति या पत्नी में से एक भी यदि अपने परिवार की इकतौली संतान हैं तो उन्हें दूसरे संतान को जन्म देने की छूट होगी।
वर्तमान नीति के अनुसार, यदि पति या पत्नी दोनों ही अपने परिवार की इकतौली संतानें हैं तभी वे दूसरे बच्चे को जन्म दे सकते हैं।
सरकार द्वारा सख्ती से लागू की जाने वाली इस नीति में रियायत देने की सरकारी योजना का खुलासा करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के प्रवक्ता माओ कुनान ने कहा कि चीन को दीर्घावधि के लिए परिवार नियोजन की मूल नीति में बदलाव करना होगा।
वर्ष 1978 में लागू की गई इस नीति में शहरी क्षेत्र के दंपति के सिर्फ एक ही संतान हो सकती है। हालांकि इसमें भी कई मामलों में छूट है। जैसे जुड़वा बच्चे पैदा होने पर, ग्रामीण दंपति होने पर, जातीय अल्पसंख्यक होने की स्थिति में और दोनों पति पत्नी यदि अपने परिवार की इकलौती संतानें हैं।
शंघाई समेत कई शहर पहले से ही एक संतान की नीति में रियायत दे रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 20:54