'दूसरे चरण में भी सारकोजी पिछड़ेंगे' - Zee News हिंदी

'दूसरे चरण में भी सारकोजी पिछड़ेंगे'



पेरिस : फ्रांस में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद आए पहले रूझान के अनुसार, समाजवादी फ्रैंकोइस हॉलेंडे दूसरे चरण में निकोलस सरकोजी को 54 से लेकर 46 प्रतिशत मतों से पछाड़ सकते हैं।

 

यह सर्वेक्षण फ्रांसिसी पब्लिक टीवी और दैनिक समाचार पत्र ला मॉन्डे ने इप्सोस संस्थान के माध्यम से करवाया था। इस सर्वेक्षण के नतीजे कहते हैं कि जो लोग पहले चरण में बाहर हो चुके प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे, अब दूसरे चरण में वे बचे हुए उस प्रत्याशी का साथ दे सकते हैं जो कि दौड़ में आगे चल रहा है।

 

कुछ ऐसा ही सर्वेक्षण यूरोप वन रेडियो और साप्ताहिक पत्रिका पेरिस मैच के लिए आईफोप ने किया है। इस सर्वेक्षण में भी लगभग समान अंतर की जीत ही दर्शाई गई है। इसके अनुसार, हॉलेंडे अपने दक्षिण पंथी प्रत्याशी से 54.5 से 45.5 प्रतिशत तक मतों से जीत हासिल कर सकते हैं।

 

हालांकि इन्हीं रूझानों में मैरिन ला पेन के समर्थकों के आगामी व्यवहार के बारे में कोई भी सटीक टिप्पणी नहीं की जा सकी है। गौरतलब है कि ला पेन पहले चरण में मात्र 20 प्रतिशत मतों की कमी के चलते हारकर राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर हो गईं थी।

 

अभी तक उन्होंने यह नहीं बताया है कि वे अपने समर्थकों को किस हॉलेंडे या सरकोजी में से किसका समर्थन करने के लिए कहेंगी। लेकिन आईफॉप के मुताबिक उनके समर्थकों में से लगभग 48 प्रतिशत सरकोजी की ओर झुकेंगे जबकि 31 प्रतिशत अपना समर्थन सरकोजी को दे सकते हैं।

 

वहीं ‘ओपीनियन वे’ की ओर से जारी किया गया एक तीसरा रूझान कहता है कि ला पेन के सिर्फ 18 प्रतिशत समर्थक ही समाजवादी प्रत्याशी का समर्थन करेंगे जबकि 39 प्रतिशत पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी को ही समर्थन देंगे।
(एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 21:47

comments powered by Disqus