Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 23:37

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयार्क में हुए दूसरे ‘प्रेसीडेंशियल डिबेट’ में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को मात दे दी है। गैलप की ओर से जारी नए चुनाव सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर रोमनी एक अंक से पिछड़ गए हैं।
गैलप ने कल जारी किए अपने ताजा चुनाव सर्वेक्षण में कहा, ‘दूसरे प्रेसीडेंशियल डिबेट को देखने वाले अमेरिका के लोगों ने कहा है कि बराक ओबामा ने मिट रोमनी की तुलना में अच्छा भाषण दिया।’ मंगलवार को हुए डिबेट में सीएनएन और सीबीएस ने ओबामा को सात अंक से विजयी घोषित किया था जबकि गैलप के आंकड़ों ने ओबामा को इनसे अधिक अंकों के अंतर से आगे बताया है।
गैलप ने अपने सात दिनों के सर्वेक्षण के बाद बताया है कि रोमनी की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़त एक दिन पहले ही एक अंक नीचे लुढ़क गई है। शुक्रवार को रोमनी ओबामा के 45 फीसदी मतों की तुलना में 51 प्रतिशत के साथ उनसे आगे चल रहे थे।
सभी बड़े राष्ट्रीय चुनाव सर्वेक्षणों पर नजर रखने वाले रियल क्लियर पॉलीटिक्स ने बीती रात बताया कि यदि सभी बड़े राष्ट्रीय सर्वेक्षणों का औसत निकाला जाए तो ओबामा 0.1 फीसदी से रोमनी से अब आगे हो गए हैं। हालांकि, कल जारी किए गए सर्वेक्षणों से दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर होने के संकेत मिले हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 23:37