दूसरे डिबेट से ओबामा कर पाएंगे वापसी ?

दूसरे डिबेट से ओबामा कर पाएंगे वापसी ?

दूसरे डिबेट से ओबामा कर पाएंगे वापसी ?वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार में बराक ओबामा से बढ़त ले चुके रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी मंगलवार रात को होने वाली दूसरे डिबेट में अपनी इस उपलब्धि को कायम रख पाएंगे कि नहीं इस पर सबकी नजरे लगी हैं। वहीं, चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि ओबामा दूसरे डिबेट में पिछड़ सकते हैं अथवा मुकाबला बराबरी पर छूट सकता है।

मीडिया की ज्यादातर रपटों में कहा गया है कि मंगलवार रात न्यूयार्क के होफस्ट्रा विश्वविद्यालय में होने वाली डिबेट या तो बराबरी में रहेगी अथवा ओबामा को इस दूसरे डिबेट में भी रोमनी से पिछड़ना पड़ सकता है। गत तीन अक्टूबर को हुई पहली बहस के बाद रोमनी ने सर्वेक्षणों में ओबामा को पीछे छोड़ दिया है।

समाचार पत्र `लॉस एंजिल्स टाइम्स` के मुताबिक, पहली डिबेट में खास तैयारी के बावजूद ओबामा को सर्वेक्षण में पिछड़ना पड़ा लेकिन लेकिन वह रोमनी से ज्यादा पीछे नहीं चल रहे हैं लेकिन थोड़ा अंतर आगे चलकर चुनावी बाजी को पलट सकता है। जबकि `सीबीएस इवनिंग न्यूज` ने कहा, ओबामा और रोमनी के बीच होने वाला दूसरा डिबेट बराबरी पर छूटेगा।

`टाइम्स` के मुताबिक, रोमनी अपने चुनाव प्रचार के दौरान ज्यादातर डेमोक्रेट्स सदस्यों को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाए हैं। रोमनी को अपने अभियान के दौरान रिपब्लिकन और कुछ निर्दलीय सदस्यों का ही समर्थन प्राप्त हुआ है।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 23:42

comments powered by Disqus