दृष्टिहीन चेन पर चीन-यूएस का समझौता - Zee News हिंदी

दृष्टिहीन चेन पर चीन-यूएस का समझौता

वॉशिंगटन : ऐसा लग रहा है कि चीन और अमेरिका ने दृष्टिहीन असंतुष्ट के मुद्दे पर पैदा कूटनीतिक विवाद हल कर लिया है और चीन ने असंतुष्ट को देश छोड़ने तथा अमेरिका ने उसे शरण देने में तमाम सहायता देने का वादा किया है।

 

अमेरिकी दूतावास में दृष्टिहीन मानवाधिकार कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग को शरण देने के मुद्दे पर अमेरिका से माफी की मांग कर रहा चीन आज पीछे हट गया और कहा कि चेंग विदेश जाने के लिए आवश्यक यात्रा दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकता है। चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता लियु वेइमिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चेन चीनी कानून के अनुसार विदेश में अध्ययन के लिए आवेदन कर सकता है।

 

बाद में मीडिया ब्रीफिंग में अनेक सवालों का जवाब देते हुए लियु ने कहा कि चेन पासपोर्ट पा सकता है। लियु ने कहा कि चेन के अतीत का ‘आपराधिक रिकार्ड’ इसमें आड़े नहीं आएगा क्योंकि वह पहले ही सजा काट चुका है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 23:58

comments powered by Disqus