देश के पूर्वी हिस्से में सैन्याभ्यास करेगा ईरान

देश के पूर्वी हिस्से में सैन्याभ्यास करेगा ईरान

तेहरान : ईरान देश के पूर्वी हिस्से में वायुसेना का सघन अभ्यास करेगा जो इसी सप्ताह के अंत में शुरू होगा। सरकारी संवाद समिति इरना के अनुसार ईरान के वायुरक्षा मुख्यालय के प्रमुख जनरल फरजाद इस्माइल ने कहा कि इस अभ्यास में जेट लड़ाकू विमान, ड्रोन और वायु रक्षा प्रणाली तथा करीब 8000 सैनिक हिस्सा लेंगे।

इरना ने गुरुवार को उनके हवाले से कहा कि युद्धाभ्यास का क्षेत्र करीब पूरे पूर्वी क्षेत्र में फैला होगा। यह शनिवार को शुरू होगा तथा सप्ताह भर चलेगा।

युद्धाभ्यास ऐसे समय हो रहा है कि जब ईरान और पश्चिमी देशों के बीच तेहरान के संदिग्ध परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। पश्चिमी देशों को आशंका है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है जबकि ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 18:25

comments powered by Disqus