Last Updated: Friday, September 7, 2012, 14:34

शारलट : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दूसरे कार्यकाल के लिए जोरदार वकालत करते हुए कहा कि उन्होंने युद्ध और कमजोर अर्थव्यवस्था के तले दबे देश को बचाया। 6 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए ओबामा ने कहा, ‘अमेरिका...मैंने कभी नहीं कहा कि यह यात्रा आसान होगी और मैं अब भी ये वादा नहीं करता हूं। हां हमारा रास्ता कठिन है लेकिन यह बेहतरी की ओर जाता है। हां! हमारा रास्ता लंबा है लेकिन हम साथ मिलकर चलेंगे।’
टाइम वार्नर केबल एरेना में प्राइम टाइम भाषण के दौरान 20,000 से ज्यादा लोग मौजूद थे जिसमें पूरे देश से पार्टी प्रतिनिधि भी थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों को उठाया। ओसामा बिन लादेन का खात्मा और देश की अर्थव्यवस्था को उबारने सहित अपने प्रशासन की सफलताओं का जिक्र करने के साथ ही ओबामा ने अपने प्रतिद्वंद्वी रोमनी की आर्थिक तथा विदेश नीति पर भी जमकर निशाना साधा। ओबामा ने देश में 2016 तक दस लाख रोजगार पैदा करने, 2015 तक निर्यात दोगुना करने, 2020 तक तेल आयात आधा करने, अगले एक दशक के दौरान एक लाख विज्ञान और गणित शिक्षकों की भर्ती के साथ ही अगले दशक तक देश का घाटा भी कम करने का खाका पेश किया।
ओबामा को उनके संबोधन के दौरान प्रशंसकों, महत्वपूर्ण लोगों ने जोश, उत्साह के साथ भरपूर साथ दिया। इस दौरान प्रथम महिला मिशेल ओबामा और उनकी दो बेटियां मालिया और शाशा भी थीं। डेमोक्रेटिक पार्टी का समूचा नेतृत्व और उनकी मंत्रिमंडल के कई सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे। ओबामा ने कहा, ‘चार साल पहले का चुनाव मेरे लिए नहीं था। यह आपके लिए था। मेरे सहयोगी नागरिकों के लिए था। आपने बदलाव लाया। यदि आपने यही विश्वास मुझमें व्यक्त किया, अगर आपको मुझपर यकीन है तो मैं आपसे फिर वोट के लिए कहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘सभी मुद्दों पर, आपके पास जो विकल्प हैं वे सिर्फ दो उम्मीदवारों या दो पार्टियों के बीच नहीं हैं। अमेरिका के लिये यह दो विभिन्न रास्तों में से चुना जाने वाला विकल्प है। भविष्य के लिये मौलिक रूप से अलग दो विचारों के बीच का चुनाव।’ ओबामा ने यह भी कहा कि वह जिस रास्ते का विकल्प दे रहे हैं, वह आसान या तेज नहीं है।
ओबामा ने कहा कि लोगों ने उन्हें वह सुनने के लिए नहीं चुना जो वह सुनना चाहते हैं, बल्कि लोगों ने उनसे सच सुनने के लिए उन्हें चुना है। शिक्षा के क्षेत्र के लिये भी उन्होंने कहा कि अगले 10 साल में कॉलेजों के ट्यूशन शुल्क की वृद्धि को आधा करने और एक लाख गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों को नियुक्त करने की भी योजना है। ऊर्जा क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी योजना वर्ष 2020 तक पेट्रोलियम आयात को आधा करने की और इस दशक के अंत तक प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में छह लाख लोगों को नौकरियां देने की भी योजना है।
रोमनी के प्रचार अभियान दल द्वारा चलाए गए नकारात्मक अभियान को लेकर भी ओबामा ने उनपर निशाना साधा। ओबामा ने उल्लेख करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व के अंतर्गत अफगानिस्तान में भी बदलाव हुआ और 2014 तक इस युद्ध का समापन हो जाएगा। उन्होंने कहा उनके कार्यकाल के दौरान पुराने मित्रों के साथ दोस्ती और मजबूत हुई और नए सहयोगी भी बने।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दो युद्धों की वजह से हजारों अमेरिकियों की जान चली गई और खरबों डॉलर का खर्च हुआ। अब समय आ गया है कि देश के निर्माण के लिए कुछ किया जाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 14:34