देश में विरोध प्रदर्शनों को हवा दे रहे नशीद : वहीद, Maldiv

देश में विरोध प्रदर्शनों को हवा दे रहे नशीद : वहीद

देश में विरोध प्रदर्शनों को हवा दे रहे नशीद : वहीद माले : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने भारतीय उच्चायोग में शरण लिए पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की आलोचना करते हुए कहा कि वह देश में विरोध प्रदर्शनों को हवा दे रहे हैं।

उन्होंने इसी साल सितंबर में ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं समावेशी’ बहुदलीय चुनाव कराने का वादा किया है।

वहीद का कहना है कि उनकी सरकार देश में लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए पूरी कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस साल स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं समावेशी चुनाव कराना मालदीव के राष्ट्रीय हित में है। इस चुनाव में सभी राजनीतिक दल भाग ले सकेंगे।’

मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि मालदीव निर्वाचन आयोग ने एलान किया है कि सात सितंबर को अगला राष्ट्रपति चुनाव होगा।

उन्होंने भारतीय उच्चायोग में शरण लेने के लिए नशीद की आलोचना की। नशीद बीते बुधवार से भारतीय उच्चयोग में हैं। राष्ट्रपति रहने के दौरान पद के दुरुपयोग के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के तत्काल बाद वह उच्चायोग में दाखिल हो गए थे।

वहीद ने कहा, ‘मुझे निराशा हुई है कि अदालत की ओर से सम्मन जारी होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने भारतीय उच्चायोग में शरण मांग ली। अदालती आदेश के तहत पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती और अदालत के समक्ष पेश कर देती।’

उन्होंने कहा, ‘इसकी (वारंट) मियाद 13 फरवरी को शाम चार बजे ही खत्म हो गई और ऐसे में उनका उच्चायोग में बने रहने और सड़कों पर हिंसा भड़काने का कोई कारण नहीं है।’

वहीद ने कहा कि अदालती आदेश के साथ उनकी सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

पिछले दिनों नशीद ने मांग की थी कि राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद को निश्चित तौर पर पद छोड़ना चाहिए और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक अंतरिम, कार्यवाहक सरकार का गठन किया जाना चाहिए।

वहीद ने मित्र सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को आमंत्रित किया कि वे चुनाव की तैयारियों में सहयोग करें। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 20:46

comments powered by Disqus