देश में ही रोजगार देने के पक्ष में हैं ओबामा

देश में ही रोजगार देने के पक्ष में हैं ओबामा

देश में ही रोजगार देने के पक्ष में हैं ओबामावाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार मिट रोमनी पर आउटसोर्सिंग करने वाली कंपनियों से सटने का आरोप लगाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह देश में रोजगार के अवसर पैदा करने के पक्ष में हैं न कि चीन जैसे देशों को नौकरी स्थानांतरित करने के पक्ष में।

कोलोरैडो प्रांत में लगातार दूसरे दिन प्रचार अभियान के दौरान ओबामा ने रोमनी पर मैसेच्यूट्स में गवर्नर रहते हुए और निजी क्षेत्र में काम करने के दौरान नौकरियों की आउटसोर्सिंग करने का आरोप लगाया। ओबामा ने अपने भाषण में कहा, ‘गवर्नर रोमनी अपने निजी क्षेत्र के अनुभव के बारे में शेखी बघारते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी कंपनियों में निवेश किया जिनमें से कुछ आउटसोर्सिंग की दिग्गज कंपनियां हैं। मैं आउटसोर्सिंग में अग्रणी नहीं होना चाहता बल्कि देश में ही रोजगार के अवसर पैदा करना चाहता हूं।’

ओबामा ने कहा, ‘मैं ऐसी कंपनियों को कर रियायतें रोकना चाहता हूं जो नौकरियां देश से बाहर भेज रही हैं। हम ऐसी कंपनियों को कर रियायतें दें जो अमेरिका में निवेश कर रही हैं, अमेरिकी कर्मचारियों के साथ अमेरिकी उत्पाद बना रही हैं और दुनियाभर में उन्हें बेच रही हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 11:13

comments powered by Disqus