Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 15:21

खार : स्वात घाटी के तालिबान के एक प्रवक्ता सिराजुद्दीन अहमद ने कहा कि संगठन के नेतृत्व ने दो महीने पहले ही 14 वर्षीय कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई को मारने की योजना बना ली थी और इस हफ्ते उसे मारने के लिए एक दस्ता भेजा गया।
अहमद ने कहा कि मलाला को तीन बार अपनी गतिविधियों को रोकने की चेतावनी दी गई थी। उसने कहा कि अंतिम चेतावनी एक हफ्ते पहले दी गई थी। गौरतलब है कि गंभीर रूप से घायल मलाला की हालत काफी नाजुक है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 15:21