Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 04:28
वाशिंगटन : अमेरिका के दो दक्षिणी राज्यों मिसिसिपी और अलबामा में राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए महत्वपूर्ण प्राइमरी चुनाव में दो प्रमुख उम्मीदवारों के बीच आज कांटे की टक्कर है। नवीनतम जनमत सर्वेक्षणों से यह बात सामने आयी है।
एक सर्वेक्षण के मुताबिक, मिसिसिपी में अग्रणी उम्मीदवार मिट रोमनी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व अध्यक्ष न्यूट गिंगरिच पर 34 से 32 प्रतिशत बढ़त हासिल कर चुके हैं। यह बढ़त अधिक नहीं है। अलाबामा में एक अन्य सर्वेक्षण के मुताबिक, रोमनी पर गिंगरिच 34 प्रतिशत से 31 प्रतिशत तक बढ़त हासिल कर रहे हैं। डेलिगेट्स और प्रांतों में जीत के हिसाब से रोमनी के बाद दूसरे न
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 09:58