दो सप्ताह के बाद सामने आए चीनी नेता शि जिनपिंग

दो सप्ताह बाद सामने आए चीनी नेता जिनपिंग

दो सप्ताह बाद सामने आए चीनी नेता जिनपिंगज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

बीजिंग : पिछले दो सप्ताह से लापता चल रहे चीन के उप राष्ट्रपति शि जिनपिंग अंतत: शनिवार को सार्वजनिक हुए। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक चीन के भावी राष्ट्रपति जिनपिंग गत एक सितंबर से नहीं देखे गए थे। जिनपिंग शनिवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में देखे गए।

बीबीसी ने चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के हवाले से बताया कि जिनपिंग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर बीजिंग स्थित चीन कृषि विश्वविद्यालय का दौरा किया।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने उप राष्ट्रपति की एक तस्वीर प्रकाशित की है जिसमें जिनपिंग को मुस्कुराते और अन्य अधिकारियों के साथ जाते हुए दिखाया गया है।

इसके पहले चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के संभावित नेता जिनपिंग की कई अहम मुलकातों और बैठकों से अनुपस्थिति के बाद उनके भविष्य और पार्टी में सत्ता संघर्ष को लेकर अटकलबाज़ियों का बाजार गर्म हो गया था।

सप्ताह भर के भीतर जिनपिंग की कई मुलाकातें रद्द हुई हैं। उनकी ये मुलाकातें चीन के दौरे पर गए दूसरे देशों के नेताओं से होनी थीं। जिनपिंग हाल में पार्टी की एक बैठक से भी अनुपस्थित रहे।

First Published: Saturday, September 15, 2012, 14:58

comments powered by Disqus