दोषमुक्त हुए स्ट्रास कान - Zee News हिंदी

दोषमुक्त हुए स्ट्रास कान



न्यूयार्क। दुष्कर्म के आरोप में घिरे आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रास कान को उनपर लगे सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है. कान को गिरफ्तार करवाने वाले वकीलों ने न्यूयार्क कोर्ट को रिपोर्ट सौंपते हुए उन्हें बरी करने की अपील की थी.

अब फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी दावेदारी फिर से मजबूत हो सकती है. जांच में समिति ने आरोप लगाने वाली होटल कर्मचारी डिआलो को बार बार बयान पलटते हुए पाया था. न्यूयार्क कोर्ट के जज ने रिपोर्ट के आधार पर कान के खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताते हुए उन्हें बरी कर दिया.

रिपोर्ट में वकीलों ने डिआलो की विश्वसनीयता को संदेहास्पद बताया था. फॉरेंसिक रिपोर्ट से भी यह साफ होता है कि होटल के कमरे में जो कुछ भी हुआ वो दोनों की मर्जी से हुआ था. डिआलो से कोई जबरदस्ती नहीं की गई थी. डिआलो के बैंक खातों में भी बड़ी रकम के लेन देन का ब्यौरा है.

स्ट्रास कान फ्रांस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. इस चर्चित कांड के बाद उनकी दावेदारी खतरे में आ गई थी. उन्हें 14 मई को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

First Published: Thursday, August 25, 2011, 17:49

comments powered by Disqus