दोहा में तालिबान प्रतिनिधियों से नहीं मिलेंगे केरी : अमेरिका

दोहा में तालिबान प्रतिनिधियों से नहीं मिलेंगे केरी : अमेरिका

दोहा में तालिबान प्रतिनिधियों से नहीं मिलेंगे केरी : अमेरिकावाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी इस हफ्ते के अंत में अपनी कतर यात्रा के दौरान अफगान तालिबान के प्रतिनिधियों से नहीं मिलेंगे।

यह बात गुरुवार को केरी की प्रवक्ता जेन प्साकी ने कही। उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्री केरी तालिबान प्रतिनिधियों से नहीं मिलेंगे।’ केरी 21 से 23 जून तक दोहा यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह कतर शासकों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसमें अफगानिस्तान में मेलमिलाप वार्ता, सीरिया की स्थिति और पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 08:49

comments powered by Disqus