Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 18:21

बाली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को बाली में मुलाकात के दौरान असैन्य परमाणु कारार एवं द्विपक्षीय संबंधों का एक नया मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।
दोनों नेता भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर शुक्रवार को बाली में मुलाकात करेंगे। बीते साल ओबामा के भारत दौरे के बाद से मनमोहन के साथ उनकी यह पहली विस्तृत मुलाकात होगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों नेता मुख्य रूप से द्विपक्षीय रिश्तों और इसे आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। बातचीत के दौरान दक्षिण एशिया की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है।सूत्रों ने कहा कि भारत-अमेरिका रिश्ता फिलहाल अच्छी स्थिति में है और दोनों देश व्यापक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं। इनमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान, यूरोप का वित्तीय संकट एवं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जैसे मुद्दे शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा, दुनिया भर में हो रहे नए घटनाक्रमों को देखते हुए भारत-अमेरिका रिश्ते में नई बातें होती रहनी चाहिए। मनमोहन और ओबामा के साथ बातचीत के दौरान असैन्य परमाणु करार के क्रियान्वयन को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है। यह मुलाकात भारत की ओर से परमाणु कारोबार के संदर्भ में नियमों के अधिसूचित किए जाने की पृष्ठभूमि में भी महत्वपूर्ण होगी।
अमेरिका इसके लिए दबाव बनाता रहा है कि भारत अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक ही परमाणु कारोबार के नियमों को तय करे। ओबामा के अलावा मनमोहन का चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से भी मिलने का कार्यक्रम है। मनमोहन बाली के बाद सिंगापुर भी जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 18, 2011, 08:40