'धमाके से ईरान के तार जुड़े तो हैरानी नहीं' - Zee News हिंदी

'धमाके से ईरान के तार जुड़े तो हैरानी नहीं'

वाशिंगटन : भारत में इस सप्ताह के शुरूआत में इजराइली राजनयिक के वाहन पर हुए हमले की जांच का परिणाम अभी आना बाकी है लेकिन अमेरिका ने गुरूवार को कहा कि यदि इस हमले के तार ईरान से जुड़े मिले तो उसे कोई हैरानी नहीं होगी।

 

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम विभिन्न स्तरों पर चल रही जांच के नतीजों का अभी इंतजार कर रहे हैं और हम सभी सरकारों के संपर्क में हैं। लेकिन जैसा कि हमने कल कहा था कि अभी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है लेकिन हमले के तार ईरान से जुड़े हुए मिले तो हमें कोई हैरानी नहीं होगी।’

 

नयी दिल्ली में इस्राइली राजनयिक के वाहन को एक मोटरसाइकिल सवार ने हमले का निशाना बनाया था । इस हमले में इस्राइली राजनयिक समेत कई अन्य लोग घायल हो गए थे। नूलैंड ने कहा, ‘दिल्ली और जार्जिया की घटनाओं के संबंध में मैं इतना कहूंगी कि हमें जांच के नतीजों का इंतजार है। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इस्राइल और पश्चिमों हितों को निशाना बनाया जा रहा है जिनमें अजरबेजान के बाकू में ईरान समर्थित हमला और बैंकाक तथा थाइलैंड में हिजबुल्ला से जुड़ा हमला शामिल है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 17, 2012, 13:41

comments powered by Disqus