Last Updated: Friday, May 24, 2013, 22:34

काबुल : अफगानितान की राजधानी काबुल शुक्रवार को धमाकों और गोलीबारी से थर्रा उठी। शहर के मध्य हिस्से में एक अफगान खुफिया एजेंसी के दफ्तर और विदेशी कंपनियों को सुरक्षा मुहैया कराने वाले एक सरकारी बल के मुख्यालय के पास इन हमलों को तालिबान की ओर से अंजाम दिया गया। आज कम से कम दो शक्तिशाली धमाके हुए।
यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब एक हफ्ते पहले ही एक आत्मघाती कार बम हमले में विदेशी सैनिकों के काफिले को निशाना बनाया गया था। इस हमले में पांच अमेरिकियों सहित 15 लोग मारे गए थे।
तालिबान ने 27 अप्रैल को अपने सालाना ‘स्प्रिंग हमलों’ का ऐलान किया था। इससे स्थानीय सुरक्षा बलों के लिए एक बार फिर चुनौतियों से भरा वक्त सामने आ गया है।
काबुल के मध्य में स्थानीय समय के मुताबिक, शाम करीब 4:00 बजे कम से कम दो धमाके हुए। जब सुरक्षा बल उस जगह जा रहे थे जहां धमाके हुए तो गोलियां चलनी शुरू हो गयीं। बहरहाल, सूत्रों ने कहा कि जिस इलाके में धमाके हुए उसी इलाके में भारतीय दूतावास की इमारत भी है पर उसे कोई क्षति नहीं हुई। दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्तानिकजई ने बताया, ‘एनडीएस (खुफिया एजेंसी) अस्पताल और एपीपीएफ (अफगान पुलिस सुरक्षा बल) के मुख्यालय के नजदीकी इलाके में धमाके हुए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’
एक स्थानीय दुकानदार जावेद काजिम ने कहा, ‘जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त मैं अपनी दुकान में बैठा था। यह इतना शक्तिशाली धमाका था कि धमाके के मिनटों बाद भी मेरी कुर्सी हिलती रही। धुआं उठ रहा है और गोलियां अब भी चल रही हैं।’ इस बीच, पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने इलाके की एक इमारत में पोजिशन ले ली है। दो शक्तिशाली धमाकों और फिर गोलीबारी से तालिबान की ओर से किए गए इस हमले की शुरुआत हुई। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 19:45