Last Updated: Saturday, August 13, 2011, 10:42

चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार को कम करने को कहा है. चीन में पिछले महीने हुई बुलेट ट्रेन दुर्घटना में 40 लोग मारे गए थे और तकरीबन 200 लोग घायल भी हुए थे.
सूत्रों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बुलेट ट्रेनों की रफ्तार कम करने का फैसला किया गया है. इस घटना के बाद से लगातार इस हाई स्पीड ट्रेन परियोजना की आलोचना की जा रही थी. इसे देखते हुए कैबिनेट ने भविष्य में शुरू होने वाली रेल परियोजनाओं के सुरक्षा इंतजामों की फिर से समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही नए परियोजनाओं की मंजूरी पर भी रोक लगा दी है.
गौरतलब है कि औसतन चीन की बुलेट ट्रेन 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं. अब 350 किमी प्रति घंटे वाली ट्रेनों की गति घटाकर 300 किलोमीटर कर दी जाएगी. वहीं 250 किमी प्रतिघंटा रफ्तार वाली ट्रेनों अब 200 किमी प्रतिघंटा और 200 किमी प्रति घंटा वाली ट्रेनें 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी.
First Published: Saturday, August 13, 2011, 16:12