Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 06:02
बर्लिन : जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सेनाएं साल 2014 तक अफगानिस्तान से हट जाएंगी।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक मार्केल ने शुक्रवार को नाटो महासचिव एंडर्स फॉग रेसमुसेन के साथ एक बैठक के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आगामी नाटो शिखर सम्मेलन में जर्मनी इस बात पर जोर देगा।
उन्होंने कहा कि साल 2014 में सुरक्षा जिम्मेदारियां स्थानांतरित किए जाने के बाद अफगानिस्तान जर्मनी से और अंतर्राष्ट्रीय मदद की उम्मीद कर सकता है।
रेसमुसेन ने कहा कि शिकागो में होने वाले आगामी नाटो शिखर सम्मेलन में नाटो साल 2014 तक सुरक्षा जिम्मेदारियां पूरी तरह से सौंपने की अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट करेगा और बताएगा कि 2014 के बाद अफगानिस्तान को किस तरह का सहयोग दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 11:32