Last Updated: Friday, June 8, 2012, 09:19
वाशिंगटन : कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के दो अमेरिकियों को सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले में आरोपित किया गया। कैलिफोर्निया के फ्रेस्को के शरणजीत कौर (36) और बलजीत सिंह (47) को 20 साल तक की कैद और पांच लाख डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है।
दोनों पर आरोप है कि जुलाई 2010 और जून 2011 के बीच कौर और सिंह ने फ्रेस्को में कई कंपनियां संचालित कीं जिनका एकमात्र उद्देश्य अमेरिका के सैकड़ों ग्राहकों से धोखाधड़ी करना था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 8, 2012, 09:19