Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 12:41
न्यूयॉर्क : हृदय के लिए रेड वाइन स्वास्थ्यवर्धक होने संबंधी अनुसंधान को लेकर चर्चा में आए एक भारतीय अनुसंधानकर्ता पर आरोप है कि उसने 100 से अधिक मामलों में आंकड़ों के साथ हेरफेर किया।
अमेरिका स्थित कनेक्टिकट विश्वविद्यालय के शल्यक्रिया विभाग में प्रोफेसर एवं हृदय अनुसंधान केंद्र के निदेशक दीपक दास के खिलाफ तीन वर्ष तक जांच की गई। दास के खिलाफ अनुसंधान कदाचार संबंधी जांच की गई। यह जांच उसके खिलाफ वर्ष 2008 में अनुसंधान अनियमितताओं को लेकर एक अज्ञात जानकारी के बाद शुरू की गई। इसके तहत दास की प्रयोगशाला में गतिविधियों की जांच की गई।
दास के खिलाफ करीब 60 हजार पृष्ठों की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि उन्होंने आकड़ों और तथ्यों में छेड़छाड़ की है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 18:11