ध्वनि की गति से तेज छलांग लगाने का नया रिकॉर्ड

ध्वनि की गति से तेज छलांग लगाने का नया रिकॉर्ड

ध्वनि की गति से तेज छलांग लगाने का नया रिकॉर्डलॉस एंजिलिस : ऑस्ट्रिया के स्काईडाइवर फेलिक्स बोमगार्टर ने आज अंतरिक्ष से छलांग लगाकर ध्वनि की गति से तेज छलांग लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन वह सबसे लंबे फ्रीफॉल का रिकॉर्ड नहीं बना पाए। बोमगार्टर के अभियान से जुड़ी एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता सारा एंडरसन ने कहा कि 43 वर्षीय ऑस्ट्रियाई ने सबसे तेज फ्रीफॉल का रिकार्ड बनाया। उन्होंने 1,28,097 फुट की उंचाई से चार मिनट, 19 सेंकड के दौरान 1,137 किलोमीटर की गति से छलांग लगायी।

बोमगार्टर 50 साल पहले जोसेफ किटिंगर द्वारा बनाए गए रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। किटिंगर ने 1960 में 31,333 मीटर की उंचाई से फ्रीफॉल छलांग लगायी थी। किटिंगर बोमगार्टर की बैकअप टीम में शामिल थे।

एंडरसन ने कहा कि बोमगार्टर की छलांग नौ मिनट और तीन सेंकेंड तक जारी रही। इनमें उनके धरती पर उतरने के लिए अपना पैराशूट खोलने के बाद के चार मिनट और 44 सेकेंड शामिल हैं। बोमगार्टर न्यू मैक्सिको मरूस्थल में उतरे।

बोमगार्टर ने अपना पैराशूट खोलने से पहले पांच मिनट से ज्यादा समय के लिए फ्रीफॉल करना चाहते थे और उन्होंने 1,20,000 की कम उंचाई से छलांग लगाने की उम्मीद की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 08:49

comments powered by Disqus