नए इजरायली गठबंधन में दरार - Zee News हिंदी

नए इजरायली गठबंधन में दरार

यरूशलम : मुख्य विपक्षी पार्टी को अपनी सरकार में शामिल करने के एक ही दिन बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विस्तारित गठबंधन में आज पहली दरार आ गई। नेतन्याहू और उनके नए भागीदार शॉल मोफाज ने अल्ट्रा ऑथरेडॉक्स यहूदी लोगों के लिए स्वत: मसौदा छूट की मौजूदा व्यवस्था को खत्म करने का कल संकल्प जताया था।

 

धर्मनिरपेक्ष इजरायलियों ने छूट का विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट ने एक अगस्त तक व्यवस्था को खत्म करने का आदेश दिया है। लेकिन नए गठबंधन के दो सदस्यों ने पृथक रुख का इजहार किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 22:45

comments powered by Disqus