Last Updated: Monday, November 5, 2012, 17:34

योकोहामा : तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा है कि चीन में नए नेता के आने के साथ ही विद्रोही स्वर को दबाने के लिए विभिन्न हथकंडों का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।
दलाई लामा ने टोक्यो के निकट योकोहामा में संवाददाताओं से कहा कि चीन में राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार जी जिनपिंग को कुर्सी संभालने के बाद आने वाले वर्षों के राजनीतिक बदलाव को स्वीकार करना होगा और उनके साथ कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा।
उन्होंने कहा,‘अब हू जिंताओ का युग खत्म हो गया है। अब जी जिनपिंग राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। मेरा मानना है कि राजनीतिक बदलाव को स्वीकार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।’
उन्होंने कहा,‘हू जिंताओ ने सामंजस्यपूर्ण और स्थिर समाज बनाना आरंभ किया था। मेरा मानना है कि स्थिर समाज के लिए अमीर-गरीब के बीच खाई कम होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 17:34