Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 08:25
बीजिंग : चीन अगले साल तीसरी पीढ़ी के परमाणु रिएक्टर का संचालन शुरू करेगा। साम्यवादी देश ने पिछले साल जापान में हुए परमाणु उर्जा संयंत्र हादसे के बाद अपने इन आधुनिक परमाणु रिएक्टरों को लेकर सावधानीपूर्ण रवैया अपनाया है।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अधिकारी के हवाले से कहा कि चीन के पहले एपी1000 परमाणु संयंत्र रिएक्टर में 2013 तक संचालन शुरू होने की उम्मीद है। चीन की सरकार ने जापान परमाणु संकट के बाद सुरक्षा जांच को ध्यान में रखते हुए नये परमाणु संयंत्रों के निर्माण को रोक दिया है।
राज्य परमाणु उर्जा प्रौद्योगिकी कारपोरेशन, एसएनपीटीसी के बोर्ड अध्यक्ष वांग बिंगहुआ ने कहा कि देश के तीसरी पीढ़ी के परमाणु रियेक्टरों की निर्माण प्रक्रिया सामान्यत: ‘नियंत्रण में’ है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 13:55