नए परमाणु संयंत्र का निर्माण करेगा ईरान

नए परमाणु संयंत्र का निर्माण करेगा ईरान

तेहरान : ईरान वर्ष 2014 की शुरुआत तक बुशेहर शहर में एक अन्य परमाणु बिजली संयंत्र का निर्माण करेगा। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी मीडिया के हवाले से रविवार को बताया कि 1000 मेगावाट की क्षमता वाली इस परियोजना पर काम अगले वर्ष शुरू होगा।

ईरान का पहला परमाणु संयंत्र बुशेहर में ही स्थित है जिसका निर्माण रूस के सहयोग से किया गया है। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख एफ. अब्बासी दवानी ने कहा कि इस नए संयंत्र से देश का बिजली उत्पादन बढ़ेगा।

ज्ञात हो कि बगदाद में हाल ही में ईरान एवं विश्व के छह ताकतवर देशों अमेरिका, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, चीन और जर्मनी के बीच सम्पन्न दो दिवसीय वार्ता के बाद तेहरान ने यह घोषणा की है।

पश्चिमी देशों का आरोप है कि ईरान अपने ऊर्जा कार्यक्रम की आड़ में परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है जबकि तेहरान कहता आया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम असैन्य उद्देश्यों के लिए है। दोनों पक्ष अगले दौर की वार्ता मास्को में 18-19 जून को करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 00:29

comments powered by Disqus