Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 10:14

रोम : पोप बेनडिक्ट 16वें के इस्तीफे की घोषणा के बाद उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए धर्मसभा 15 मार्च या इससे पहले शुरू हो सकती है। वेटिकन सिटी ने इसकी घोषणा की है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रोमन कैथोलिक चर्च के 117 कार्डिनल (प्रमुख) की धर्मसभा 15 मार्च से 18 मार्च के बीच शुरू होने की उम्मीद है।
पोप बेनडिक्ट 28 फरवरी को सेवामुक्त हो जाएंगे। चर्च के नियमों के अनुसार, पोप का पद रिक्त होने के 15-20 दिन के भीतर धर्मसभा होती है, ताकि सभी कार्डिनल को रोम पहुंचने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। वेटिकन के प्रवक्ता फादर फेडेरिको लोम्बार्डी ने कहा कि सभी कार्डिनल को पोप के इस्तीफे की तिथि के बारे में पहले से ही पता है।
पोप बेनडिक्ट वर्ष 2005 में अपने पूर्ववर्ती जॉन पॉल द्वितीय के निधन के बाद 265वें पोप बने थे। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से 11 फरवरी को इस्तीफे की घोषणा की थी। इससे पहले वर्ष 1415 में जॉर्ज 12वें ने अपनी मौत से पहले पोप के पद से इस्तीफा दिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 10:14