नए पोप के चुनाव को सम्मेलन 12 मार्च से

नए पोप के चुनाव को सम्मेलन 12 मार्च से

वेटिकन सिटी : रोम में एकत्रित विभिन्न प्रांतों के कार्डिनल्स ने कैथोलिक समाज के प्रमुख धर्मगुरु के चुनाव के लिए होने वाले सम्मेलन की तारीख 12 मार्च निश्चित की है। वेटिकन के प्रवक्ता फेडरिको लोम्बार्डी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, आगामी 12 मार्च को सेंट पीटर बेसिलिका में सामूहिक आराधना के बाद दोपहर में विभिन्न देशों से आए 115 कार्डिनल्स सम्मेलन के लिए सिसटाइन चैपल में जमा होंगे।

मतदान के हर चरण के बाद सिसटाइन चैपल की ऊंची चिमनी से धुंए के माध्यम से संकेत दिया जाएगा। सफेद धुंआ नए पोप के चुने जाने का संकेत होगा जबकि काले धुंए का मतलब होगा अभी प्रक्रिया जारी है। वेटिकन के नियमों के अनुसार पोप का पद रिक्त होने के 15 से 20 दिनों के अन्दर नए पोप के चुनाव के लिए सम्मेलन शुरू करने का प्रावधान है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 15:17

comments powered by Disqus