नए पोप चुने जाने की प्रक्रिया आज शुरू होगी-Vatican `cliffhanger`: Cardinals to vote for next Pope from today

नए पोप चुने जाने की प्रक्रिया आज शुरू होगी

नए पोप चुने जाने की प्रक्रिया आज शुरू होगीज़ी न्यूज ब्यूरो

रोम: बेनेडिक्ट सोलहवें के इस्तीफे के बाद नए पोप को चुनने के लिए दुनिया भर के कार्डिनल रोम पहुंच चुके हैं और मंगलवार को नए पोप को चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सभी कार्डिनल मंगलवार को अपना वोट डालेंगे। इस बार किसी को भी पहले से इस पद के लिए प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा है।

मंगलवार की सुबह दुनिया भर से आए 115 कार्डिनल एक धार्मिक सभा में शामिल होंगे और उसके बाद दोपहर में वे सभी वैटिकन सिटी के सिस्टिन चैपल में दाखिल हो जाएंगे।

स्थानीय समय के अनुसार 15 बजकर 45 मिनट पर सभी कार्डिनल गोपनीयता की शपथ लेंगे और इसके साथ ही दुनिया भर के 1.2 अरब कैथोलिक के लिए नए नेता के चुनने का सदियों पुराना रिवाज शुरू होगा।


कैथोलिक कार्डिनल्स की कानक्लेव से पहले बैठक में इस बात को लेकर बहस हुई थी कि अगले पोप को किन चुनौतियों का समाना करना होगा और इस पद के लिए कौन संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।

फिलहाल इटली के मिलान स्थित आर्कबिशप एंगेलो स्कोला और ब्राजील के ओडिलो स्केयरर सबसे प्रबल उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आए हैं। किसी को भी पोप बनने के लिए कुल 115 ‘कार्डिनल इलेक्ट्रर्स’ में दो तिहाई लोगों के समर्थन की जरूरत होगी।

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 11:31

comments powered by Disqus