Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 10:14

लंदन: ब्रिटेन में सर्वाधिक बिकने वाले अखबार ‘द सन’ (एसयूएन) ने राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट के परिवार में आए नए मेहमान के सम्मान में अपना नाम बदलकर ‘द सन’ (एसओएन) कर लिया।
ब्रिटेन के दूसरे अखबारों ने भी इस अवसर पर स्मारक संस्करण निकाले। द डेली टेलीग्राफ, द डेली स्टार और द डेली एक्सप्रेस जैसे अखबारों ने अपने पहले पन्ने पर ‘इट्स ए ब्वॉय’ शीषर्क दिया और नयी नवेली मां बनी केट की तस्वीर लगाई है। ब्रिटिश शाही घराने के नए वारिस के जन्म की खुशियों से लबरेज अखबारों में से ही एक ‘द टाइम्स’ ने लिखा है कि भविष्य के इस वारिस के जन्म से ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों में गर्व और खुशी है।
अखबार ने लिखा है ‘नए राजकुमार को उनकी दादी (महारानी) से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।’ दूसरी ओर मध्यम वाम विचारधारा वाले ‘गार्डियन’ ने नए मेहमान को बधाई तो दी है लेकिन यह भी कहा है कि उन्हें सिंहासन के लिए कम से कम 50 साल का लंबा इंतजार करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 10:14