Last Updated: Monday, January 9, 2012, 12:28

लंदन : फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी उस समय एक बड़े विवाद में फंस गईं जब उन पर यह आरोप लगा कि उन्होंने एड्स परमार्थ धन अपनी करीबी दोस्त और उनके फाउंडेशन को सौंप दिया था।
यह धन जिनिवा आधारित ग्लोबल फंड टू फाइट एड्स ने ‘बॉर्न एचआईवी फ्री’ अभियान के लिए दिया था।
फ्रांसीसी राजनीतिक पत्रिका ‘मारियाने’ के अनुसार ब्रूनी ने ने 27 लाख यूरो की यह रकम अपनी दोस्त जुलिएं सिवांजे की कंपनियों को दे दी और इस तरह एड्स से संघर्ष में इस रकम का थोड़ा ही हिस्सा गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 17:58