नए संबंधों पर ‘सकारात्मक’ नीति अपनाएं ओबामा: चीन

नए संबंधों पर ‘सकारात्मक’ नीति अपनाएं ओबामा: चीन

नए संबंधों पर ‘सकारात्मक’ नीति अपनाएं ओबामा: चीनबीजिंग : चीन ने आज बराक ओबामा के फिर से राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने का सतर्कतापूर्वक स्वागत किया और आशा जताई कि अमेरिकी राष्ट्रपति ‘सकारात्मक चीन नीति’ का पालन करेंगे ताकि ‘नये प्रकार के संबंधों का निर्माण’ हो सके और मतभेद दूर हो सकें तथा एक दूसरे के लिये लाभदायक सहयोग को हासिल किया जा सके।

निर्वतमान नेताओं राष्ट्रपति हू जिंताओ और प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने ओबामा के फिर से जीतने पर उन्हें बधाई दी वहीं कल से शुरू हो रही कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस के बाद हू का स्थान लेने जा रहे शी जिनपिंग ने उप राष्ट्रपति जो बाइडन को बधाई दी। अपने संदेश में हू ने ध्यान दिलाया कि सतत प्रयास के फलस्वरूप पिछले चार साल में अमेरिका चीन संबंधों में सकारात्मक प्रगति हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:52

comments powered by Disqus