नए साल में ट्विटर हुआ ठप - Zee News हिंदी

नए साल में ट्विटर हुआ ठप



लंदन: लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर नववर्ष की शुभकामना देने वाले लोगों की ऐसी बाढ़ आई कि उसका नेटवर्क ही ठप हो गया।

 

ब्रिटेन में कल दोपहर बाद तीन बजे ही ट्विटर की साइट ने काम करना बंद कर दिया और करीब एक घंटे तक यह ठप पड़ी रही। उसी समय पर जापान में आधी रात को लोगों ने ट्विटर पर प्रति सेकेंड 16, 197 संदेश भेजे। ट्विटर इतना ओवरलोड हो गया कि न तो लोग नए संदेश भेज पा रहे थे और न ही लोग नए संदेश पढ़ पा रहे थे। उपर से ट्विटर पर संदेश आ रहा था ‘ट्विटर इज ओवर कैपेसिटी’ काफी देर बाद साइट ने काम करना शुरू किया लेकिन उसके बाद भी वह कई बार बीच में रूकती रही। डेली मेल ने यह खबर दी है।

 
एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह हैरान करने वाली बात है कि कैसे इन तीन शब्दों ने मेरा दिन बर्बाद कर दिया।’ एक अन्य ने मजाक में लिखा, ‘ट्विटर का नए साल का संकल्प यह है कि वह क्षमता से अधिक काम नहीं करेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 15:17

comments powered by Disqus