नकली माल बेचने पर 132 वेबसाइटें बंद

नकली माल बेचने पर 132 वेबसाइटें बंद

वाशिंगटन : अमेरिकी और यूरोपीय सरकारों ने नकली माल बेचने वाली 132 वेबसाइटों को बंद कर दिया है।

ये वेबसाइट नाइकी के जूते और ओकले के चश्मे के नाम पर नकली माल ग्राहकों को उपलब्ध करा रही थीं। 132 ऐसे डोमेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग (आईसीई) के निदेशक जॉन मोर्टन ने कहा,‘यह आईसीई और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के बीच सहयोग की एक बड़ी मिसाल है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी साझेदरी उन अपराधियों को पकड़ने में सक्षम है जो पूरी दुनिया में ग्राहकों को ठग रहे हैं।’ जिन डोमेने के खिलाफ कार्रवाई की गई, अब उन्हें संबंधित सरकारों ने अपने अधीन कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 16:19

comments powered by Disqus