Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 00:28
ढाका : भारत और बांग्लादेश मौजूदा अंतर्देशीय जल पारगमन तथा व्यापार (आईडब्ल्यूटीटी) को दो साल के लिए और बढ़ाने को लेकर अगले सप्ताह नदी समझौते पर दस्तखत करने पर मंगलवार को सहमत हुए।
बांग्लादेश ने भारत को यह भी आश्वासन दिया है कि वह ऐसा द्विपक्षीय पारगमन समझौता चाहता है जो दोनों पक्षों के लिये फायदेमंद हो।
यहां आये भारत के जहाजरानी सचिव पी के सिंह के साथ मुलाकात के बाद विदेश मंत्री दीपू मोनी ने संवाददाताओं से कहा, बांग्लादेश, भारत के साथ पारगमन से संबद्ध सभी पहलुओं पर व्यापक रूप से गौर कर रहा है जिसमें जरूरी बुनियादी ढांचा के विकास शामिल है। दोनों देशों ने 1972 में समझौते पर दस्तखत किए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 00:28