नन्हें शाही मेहमान के आने पर दुनिया भर से बधाई

नन्हें शाही मेहमान के आने पर दुनिया भर से बधाई

नन्हें शाही मेहमान के आने पर दुनिया भर से बधाईवाशिंगटन/मेलबर्न: प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट के माता पिता बनने पर दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। केट (31) ने कल यहां सेंट मेरी हॉस्पिटल में पुत्र को जन्म दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने इस दंपती की पहली संतान के जन्म के मौके पर बधाई दी। ओबामा ने व्हाइट हाउस में एक बयान में कहा, हम शिशु के आगमन के बाद उनके जीवन में खुशियों के लिए दुआ करते हैं। अमेरिका के लोग खुशी और उत्सव की इस घड़ी में ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड ने कहा, यह बहुत खुशी का दिन है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने कहा, मुझे लगता है कि लोग इस दंपती को लेकर सचमुच बहुत खुश हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कहा कि कनाडावासियों को इसका काफी समय से इंतजार था।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी उन्हें बधाई दी। रूसी राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने एक बयान में कहा है, उन्होंने (पुतिन ने) नवजात शिशु को आशीष दिया है।

इस्राइली राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने कहा, समूचा यहूदी राष्ट्र मेरे साथ शाही परिवार को शुभकामनाएं दे रहा है। पेरेस ने कहा, वह 120 साल जीए।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने युवा शाही दंपती को लिखे एक पत्र में कहा, नन्हें राजकुमार के जन्म की खुशखबरी ने फ्रांस के लोगों को आनन्दित कर दिया है।

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन को एक बधाई संदेश भेजा है।

मुख्य कैबिनेट सचिव योशींदे सुजा ने अबे के हवाले से संदेश में कहा है, हमें उम्मीद है कि इस मौके के साथ जापान के लोग ब्रिटेन से नजदीकी महसूस करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 18:58

comments powered by Disqus