नपुंसक और कठपुतली हैं जरदारी : इमरान - Zee News हिंदी

नपुंसक और कठपुतली हैं जरदारी : इमरान



इस्लामाबाद. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को  निशाना बनाते हुए पूर्व क्रिकेटर और नेता इमरान खान ने उन्हें नपुंसक और कठपुतली करार दिया हैं. क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने इमरान ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर पाकिस्तान के लोगों की जान ले रहा है लेकिन पाकिस्तान की सरकार कुछ नहीं कर रही है.

 

उन्‍होंने कहा कि अमेरिका उनके देश को बर्बाद कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वाशिंगटन से किनारा कर लेना चाहिए.

 

एक साक्षात्कार के दौरान इमरान ने कहा कि अमेरिका से हमारी कठपुतली सरकार को मिल रही मदद हमारे देश को बर्बाद कर रही है. अमेरिकी मदद लेकर हम अपनी सेना के जरिए अपने ही लोगों की हत्या करवा रहे हैं. हमें अमेरिका से अलग होना होगा.

 

लादेन के पाकिस्तान में पनाह लेने के बारे में उन्होंने कहा कि पूरा पाकिस्तान ओसामा के मामले पर खुद को शर्मिंदा महसूस करता है. ओसामा के मारे जाने का ऐलान बराक ओबामा को नहीं, हमारे राष्ट्रपति को करना चाहिए था. इससे भी अधिक शर्मिंदगी की बात यह थी कि तत्कालीन सीआईए प्रमुख लियोन पेनेटा ने कहा था कि पाकिस्तान इस काम के लिए अक्षम है. (एजेंसी)

 

इमरान खान ने लंदन के समाचार पत्र 'द गार्डियन' को दिए साक्षात्कार में इन बातों का जिक्र किया.

First Published: Wednesday, September 21, 2011, 14:14

comments powered by Disqus