Last Updated: Friday, December 9, 2011, 12:36
असदाबाद (अफगानिस्तान) : अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से की एक मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। यह घटना पाकिस्तान की सीमा से लगे कुनार प्रांत की है। प्रांतीय गवर्नर फजलुल्ला वहीदी ने बताया कि यह हमला उस वक्त हुआ जब लोग जुमे की नमाज पढ़ने के बाद बाहर निकल रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 18:06