Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 09:24

वैटिकन सिटी : चैपल चिमनी से उठे काले धुंए से संकेत मिले हैं कि पहले प्रयास में कार्डिनल नया पोप चुनने में विफल रहे हैं।
सम्मेलन के पहले दिन चर्च की समस्याओं पर कार्डिनल के अलग अलग विचार रहे। इस विषय पर चर्चा हुयी कि पोप बेनेडिक्ट 16 के इस्तीफे के बाद कौन इन समस्याओं का समाधान कर सकता है। सभी कार्डिनल अब वैटिकन के सांता मार्ता होटल वापस आ गये। वह कल आपोस्तोलिक महल जायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 09:24