नया पोप बनने के बाद पहली धार्मिक सभा 19 को

नया पोप बनने के बाद पहली धार्मिक सभा 19 को

नया पोप बनने के बाद पहली धार्मिक सभा 19 कोरोम : वेटिकन सिटी में नए पोप के रूप में पोप फ्रांसिस के कार्यो की औपचारिक शुरुआत के तहत 19 मार्च को पहली धार्मिक सभा का आयोजन किया जाएगा। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, यह जानकारी वेटिकन के प्रवक्ता रेव. फेडरिको लोम्बार्डी ने दी।

लोम्बार्डी ने कहा कि पेटराइन मिनिस्ट्री की औपचारिक स्थापना के लिए धार्मिक सभा यानी सेंट जोसेफ का पर्व 19 मार्च को रोम के समायानुसार 9.30 बजे आयोजित होगा। ब्यूनस आयर्स में प्रैडे जॉर्ज के रूप में चर्चित अर्जेटिना के 76 वर्षीय जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो विश्वभर के कार्डिनल्स द्वारा रोमन कैथोलिक के 266वें पोप चुने गए हैं।

लोम्बार्डी के मुताबिक, 19 मार्च से पहले पोप सभी कार्डिनल्स के साथ आम लोगों को संबोधित करेंगे और रविवार को पारम्परिक एंजेलस प्रार्थना करेंगे। लोम्बार्डी का कहना है कि नए पोप फ्रांसिस अपना खाना खुद पकाते हैं तथा कार की जगह सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा वह खुद को वेटिकन का प्रशासक नहीं सेवक मानते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 10:45

comments powered by Disqus