Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 13:27
सिएटल : अफगानिस्तान में 16 निर्दोष नागरिकों का कत्ल करने वाले सैनिक को लेकर तरह-तरह दावे किए जा रहे हैं। उसके वकीलों की ओर से दावा किया गया है कि नरसंहार करने वाला यह सैनिक घटना से पहले शांत दिख रहा था और ऐसे में उसके तनावग्रस्त होने की आशंका है।
इस जघन्य घटना के कई दिनों बाद 38 साल के इस अमेरिकी सैनिक की पहचान सार्वजनिक हो पाई। उसका नाम रॉबर्ट बैलेस है। यह पहला मौका नहीं था कि वह किसी युद्धग्रस्त देश में तैना हुआ। दो बार इराक में तैनात रह चुका है। पहली बार उसे अफगानिस्तान में भेजा गया था।
बैलेस के वकीलों ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, कई खबरों से पता चलता है कि बैलेस के वरिष्ठ सहयोगी, परिजन और दोस्त उसे एक शांत व्यक्ति करार देते हैं। हमले की वजह के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इससे पहले कहा गया था कि सैन्य जीवन का भागमभाग, परिवारिक तनाव और शराब की लत से घिर गया था। फिलहाल यह सैनिक अमेरिका में है।
बीते रविवार को इस सैनिक ने कंधार प्रांत के एक गांव में नौ बच्चों एवं तीन महिलाओं सहित 16 अफगान नागरिकों की हत्या कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 00:50