Last Updated: Friday, August 30, 2013, 08:49

लंदन : ब्रिटेन में सिख समुदाय के एक संगठन ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी भी प्रस्तावित ब्रिटेन दौरे को लेकर विरोध जताया है। ‘सिख फैडरेशन (यूके)’ ने काउंसिल ऑफ इंडियन मुस्लिम्स यूके (सीआईएम-यूके) जैसे मुस्लिम संगठनों का समर्थन करते हुए मोदी के किसी भी ब्रिटेन दौरे का विरोध करने का फैसला किया है। हाल ही में भारतीय मूल के लोगों के कुछ समूहों और यहां के दो प्रमुख दलों के कुछ नेताओं की ओर से मोदी को ब्रिटेन आने का न्यौता दिया गया था।
सिख फैडरेशन (यूके) के प्रमुख अमरीक सिंह ने कहा, हम इस बात का स्वागत करते हैं कि ब्रिटिश सरकार ने मोदी को निमंत्रित नहीं किया है, लेकिन लेबर सांसद बैरी गार्डिनर और कंजवरवेटिव सांसद शैलेश वारा के नेतृत्व में कुछ लोगों द्वारा दिए गए निमंत्रण का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, हाल ही में कच्छ में सिख किसानों के साथ किया गया भेदभाव यह दिखाता है कि मोदी की नीति गुजरात और भारत को हिंदू राज्य बनाने की है जहां अल्पसंख्यकों के लिए कोई स्थान नहीं होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 08:49