नर्स की मौत ‘दुखद’, ‘अप्रत्याशित’ : ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन

नर्स की मौत ‘दुखद’, ‘अप्रत्याशित’ : ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन

मेलबर्न : ब्रिटेन में भारतीय मूल की नर्स की आत्महत्या के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार फर्जी फोन करने वाले आस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन के मालिकों ने मामले में तत्काल कार्रवाई और प्रसारण प्रक्रियाओं की समीक्षा का वादा करते हुए आज कहा कि दुखद घटना ‘अप्रत्याशित’ थी।

46 वर्षीय जेसिंथा सल्दान्हा गत शुक्रवार को मध्य लंदन के मैरीलिबॉन में किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल के बगल में स्थित नर्स क्वाटर्स में फंदे से लटकी पायी गई थी।

आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि रेडियो स्टेशन के मालिक और सदर्न क्रास आस्टीरियो के अध्यक्ष मैक्स मूर विल्टनने ने फर्जी फोन के शिकार अस्पताल को पत्र लिखकर कहा है कि स्टेशन प्रसारण और इसमें शामिल प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रहा है।

मैक्स मूर विल्टन ने किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल के अध्यक्ष लॉर्ड ग्लेनाथरुर की ओर से मिले पत्र पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर में आपात बैठक बुलाई। भारतीय ब्रिटिश नर्स जेसिंथा किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में ही काम करती थी।
लॉर्ड सिमोन ग्लेनार्थुर ने पत्र में लिखा है, ‘‘किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल बीमार लोगों की देखभाल करता है और आपके प्रस्तोताओं का हमारे एक मरीज से सम्पर्क करने के प्रयास में झूठ का सहारा लेना अत्यंत मूखर्तापूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बात सामने आना भयावह है कि वास्तव में ना केवल ऐसा हुआ बल्कि कॉल पहले से रिकार्ड किया गया था और आपके स्टेशन प्रबंधन ने उसे प्रसारित करने का निर्णय किया।’’ मूर विल्टन ने पत्र के जवाब में कहा कि घटनाएं ‘वास्तव में दुखद’ हैं और उन्हें उससे बहुत ‘दुख’ हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 2डे एफएम के स्वामित्व वाला सदर्न क्रास आस्टीरियो इस घटना की जांच में पूरा सहयोग करेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 00:13

comments powered by Disqus